अल्मोड़ा; आपदा से हुए नुकसान, तैयारियों और सामग्री की उपलब्धता को लेकर डॉ. धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, आपदा राहत कार्यों के लिए सरकार ने दिए 20 करोड़ रुपए

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है यहां स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जिले में आपदा से हुए नुकसान, तैयारियों और सामग्री की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए। अल्मोड़ा में आपदा राहत कार्यों के लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए दिए।

अधिकारियों को आपदा की स्थिति में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा की समीक्षा बैठक की। इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में सतर्कता बरतने और तुरंत कार्रवाई के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अवरुद्ध सड़कों को तुरंत खोलने की बात कही।

आपदा मद में सरकार ने 20 करोड़ रुपए किए हैं स्वीकृत

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राशन वितरण, विद्युत वितरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और गैस आपूर्ति बनाए रखने की बात कही है। जल संस्थान के अधिकारियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल जनता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल के प्रयोग से 80 प्रतिशत तक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। अल्मोड़ा के लिए आपदा मद में सरकार ने 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिनके माध्यम से मुआवजा, मरम्मत समेत अनेक कार्य किए जाएंगे।

अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए 60 जेसीबी की गई तैनात

इसी बीच जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जनपद की आपदा संबंधी तैयारियों के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने मंत्री को जानकारी दी कि जिले भर में अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए 60 जेसीबी तैनात की गई हैं। सभी तहसीलों में आपदा कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने बागेश्वर चुनाव के संबंध में कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की एक तरफा जीत होगी। ये जीत सरकार और विधायक रहे चंदन राम दास के कार्यों के कारण निश्चित है।