अल्मोड़ा: बारिश से उफान पर आया नाला, बाल-बाल बची 80 से अधिक की जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम बदलने से गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन बारिश के कहर से लोगों का जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया।

उफान पर आया नाला

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के बसभीड़ा के पास भारी बारिश के बाद कुलथड़ नाला उफान पर आ गया। बताया कि इस नाले में सुरक्षात्मक कार्य चल रहा है। नाले में उफान आने पर किसी तरह मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। यहां सुरक्षात्मक कार्य कर रहे 80 से अधिक मजदूरों ने नजदीक टेंट लगाया था। जिनकी बाल बाल जान बची।

नाले में बहे दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्राली, औजार और 800 कट्टे सीमेंट

बारिश के बाद नाला उफान पर आ गया और मजदूरों का टेंट, उसमें रखा सामान, नगदी, दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्राली सहित 800 कट्टे सीमेंट नाले में बह गए।