अल्मोड़ा: टैक्सी चालकों के लिए लागू किया जाए ड्रेस कोड- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शनिवार को डीएम आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

दिए यह दिशा निर्देश

इस बैठक में डीएम की ओर से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। साथ ही सड़कों से अतिक्रमण हटाने, टैक्सी चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने आदि के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर एक ऐसा ड्रेस कोड तय करें। जिसमें चालक का नाम स्पष्ट लिखा हो। इससे यात्रियों के साथ संवाद और सुरक्षा में सुधार होगा। इसके अलावा इसके अलावा डीएम ने शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में तुरंत वाहन सीज करने, ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने, इमरजेंसी सेवाओं में सुधार, पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता व नियमित मेंटेनेंस के भी निर्देश दिए।

बैठक में रहें उपस्थित

इस बैठक में एसएसपी देवेन्द्र पींचा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेएस ह्यांकी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, संभागीय परिवहन अधिकारी अनिता चंद्र आदि लोग उपस्थित रहें।