अल्मोड़ा: पेयजल संकट से जनजीवन प्रभावित, टैंकरो से हो‌ रहा पानी वितरित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में कई जगहों में पानी की समस्या बनी हुई है।  इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं।

पेयजल संकट से बढ़ी दिक्कतें

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के नगरखान, मौनी, तोली, धुरा तोक, नौगांव, मोतियापाथर, भांगादेवली, एरोली, थली, शीतलाखेत, लमगड़ा, डीनापानी, चितई आदि क्षेत्रों में पेयजल संकट बना रहें। जिस पर जल संस्थान ने टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी वितरित किया। वहीं बीते कल सोमवार को भी कई गाँवों में पानी की समस्या बनी रहीं। मंगलवार को जल संस्थान ने नगरखान, मौनी, तोली, धुरा तोक, नौगांव, मोतियापाथर, भांगादेवली, एरोली, थली, शीतलाखेत, लमगड़ा, डीनापानी, चितई आदि जगहों पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की।