अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मई के महीने में पानी का संकट बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी का संकट
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जल संकट से परेशान हैं। योजनाओं का साथ न मिलने से जलापूर्ति ठप है। इससे 18 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। पेयजल योजनाएं सूखने से लोधिया, धूरा तोक, तोली, तल्ला रौतेला, धौलादेवी, नैनकुरोली, शीतलाखेत, नगरखान, भेटुली, कालीमठ आदि इलाकों में जलापूर्ति ठप रही। ऐसे में जल संस्थान ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर, पिकअप से 50 हजार लीटर पानी बांटा।