अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट भी बढ़ने लगा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रहीं हैं।
पानी का संकट
वहीं रानीखेत में भी पानी का संकट बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत में जलस्तर घटने से देवीढुंगा योजना और छह ट्यूबवैल से पर्याप्त पानी नगर में नहीं पहुंच रहा है। जिससे एक एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति हो रही है। ऐसे में लोगों को पानी की पूर्ति के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। जल संस्थान की मदद से कुछ बोरवेल को ठीक करने के प्रयास हो रहे हैं।