अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में पानी का संकट बना हुआ है।
पेयजल संकट
मिली जानकारी के अनुसार यहाँ पेयजल संकट होने से 20 गांवों के लोग प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर हैं। बताया गया है कि ताड़ीखेत विकासखंड मुख्यालय सहित सिमोली, पथुली, थकुलाड़ी, गैरड़, पपना सहित 20 गांवों की आठ हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए ताड़ीखेत-गगास, ऋषिगाड़, चिलियानौला पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। ऋषिगाड़ योजना क्षतिग्रस्त है तो गगास और चिलियानौला से पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कहीं यह बात
इस संबंध में संदीप कुमार, जेई, जल संस्थान, चिलियानौला ने बताया कि ताड़ीखेत में चिलियानौला और ऋषिगाड़ योजना से पेयजल आपूर्ति होती है। ऋषिगाड़ योजना की लाइन पुरानी हो चुकी है। इस योजना को जल्द सुधारने के प्रयास हो रहे हैं।