अल्मोड़ा: गर्मी के साथ ही बढ़ रहा पेयजल संकट, गांव हो रहें प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग परेशान है। गर्मी में यह समस्या बढ़ती जा रहीं हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विभाग ने दिलकोट, दुर्गानगर, तोली, मेरगांव, डुंगरी, भागादेवली, बसर, लमगड़ा, पथरिया, गिरचौन, हवालबाग, गुरना, डीनापानी, लोधिया, उडलगांव, सिमकनी, धूरातोक, धनेली, कालीमठ, गधोली, कसारदेवी आदि जल संकट इलाकों में टैंकरों और पिकअप के माध्यम से पानी का वितरण किया। जिससे लोगों को थोड़ा बहुत राहत मिल रहीं हैं।