अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगा पेयजल संकट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों में गर्मी बढ़ने के साथ पानी का संकट बढ़ने लगा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी की किल्लत

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्राकृतिक धारों और नौलों के भरोंसे आपूर्ति करनी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संस्थान को पेयजल संकट की शिकायतें भी मिलनी शुरू हो गई हैं। शिकायत के आधार पर जल संस्थान टैंकरों, पिकअप व अन्य संसाधनों से आपूर्ति कराने के प्रयास में जुटा हुआ है।