अल्मोड़ा: लमगड़ा बाजार में विकराल हो रही पेयजल समस्या, ग्रामीणों व व्यापारियों ने डीएम से लगाई यह गुहार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी के साथ पानी का संकट बना हुआ है। जिस पर लोग काफी परेशान है। वहीं लमगड़ा बाजार में पेयजल संकट से गांव प्रभावित हो रहें है।

डीएम से लगाई गुहार

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने कहा कि लमगड़ा बाजार क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। जिसके बाद परेशान लोगों और व्यापारियों ने पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए जिलाधिकारी विनीत तोमर को ज्ञापन दिया है। कहा कि कई बार अवगत कराने के बाद भी जल संस्थान की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में रोष है। कहा कि लमगड़ा को पेयजल की आपूर्ति करने वाली योजना भरतखाली डोल लमगड़ा के स्रोत में पर्याप्त पानी है, लेकिन इस योजना से कई अवैध कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। जिससे पेयजल की समस्या पैदा हो गई है।

आंदोलन की चेतावनी

इसके अलावा लोगों की समस्या को देखते हुए अवैध कनेक्शनों को हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी, देवेंद्र रौतेला, बालम कपकोटी, चंदन नगरकोटी, पूरन पांडे, मोहन सिंह, भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।