अल्मोड़ा: शराब चलाकर बाइक चलाना पड़ा भारी, चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेंद्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इंटर सेप्टर प्रभारी को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्ल्घंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  
        
पुलिस की कार्यवाही

दिनांक – 10.01.2024 को थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मासी बृज मोहन भट्ट मय हमराह कानि0 नवीन गोस्वामी द्वारा चेकिंग के दौरान रामघाट मासी के पास बाईक संख्या- UK12F-7610 का चालक हेमू देवतल्ला को शराब पीकर वाहन चलाने,बिना कागजात, बिना लाईसेंस, बिना हेलमेट के यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बाईक को सीज किया गया।