अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति ने विद्वान पंडितों से विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया है कि अधिकमास होने के कारण श्रावण मास में मंदिर में होने वाली पार्थिव पूजा को स्थगित कर दिया है इस माह मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाली सार्वजनिक पार्थिव पूजा कार्तिक मास में आयोजित की जायेगी। वर्तमान में सामूहिक पार्थिव पूजा के लिये कोई रजिस्ट्रेशन अभी नहीं किये जा रहे हैं।
30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा सुंदरकांड का पाठ
समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल एवं महासचिव दिनेश गोयल ने अवगत कराया है कि दिनांक 30 जुलाई, (रविवार) को प्रात: 10-00 बजे से सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जा रहा है। दिन के 12-30 बजे आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि सुन्दरकाण्ड के पाठ में शामिल होकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें।