अल्मोड़ा: आई फ्लू और ओटी निर्माण के चलते जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन ठप, मरीज हुए परेशान

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में आई फ्लू और ओटी निर्माण के चलते इन दिनों आंखों के ऑपरेशन ठप पड़ गए हैं। इससे मरीजों को ऑपरेशन के लिए मेडिकल कॉलेज बेस की दौड़ लगानी पड़ी रही है।

मरीजों को बेस अस्पताल की लगानी पड़ रही है दौड़

वहीं, जिला अस्पताल की वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है। जिला अस्पताल में नगर समेत दूर-दराज मरीज को उपचार को पहुंचते हैं। इन दिनों एक तरफ आई फ्लू का कहर है तो दूसरी तरफ जिला अस्पताल में ओटी को अत्याधुनिक बनाने का कार्य चल रहा है। इससे मरीजों के आंखों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को बेस की दौड़ लगानी पड़ रही है। ऐसे में खासकर दूर-दराज से पहुंचने वाले मरीज परेशान हैं।

ओटी के निर्माण के बाद होगा आंखों का ऑपरेशन

अब तक 200 से अधिक मरीज वेटिंग लिस्ट में हैं। हालांकि अस्पताल में अस्थाई ओटी में ऑपरेशन हो रहे हैं, लेकिन आई फ्लू के प्रकोप से इंनफेक्शन फैलने के डर से ऑपरेशन पूरी तरह बंद हैं। अब ओटी के निर्माण के बाद ही आंखों के ऑपरेशन किया जा सकेंगे।