अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने से तापमान में इजाफा, सूख रहें जलस्रोत, बड़ी संख्या में गांवों की आबादी हो रहीं प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। गांवों में यह समस्या बढ़ती जा रहीं हैं।

कई विकासखंडों के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से बना  हुआ है जल संकट

जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। बीते ढाई माह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भी विभाग ने डोबा, कनरा, चितई, रामकृष्ण कुटीर आश्रम, डीनापानी, गिरचोला, स्यालीधार, काफली, भानादेवली, हवालबाग, शीतलाखेत, लमगड़ा, सिरसौली, जैंती समेत कई जल संकट इलाकों में टैंकरों और पिकअप के माध्यम से पानी का वितरण किया। पानी की समस्या होने से लोग दिन भर पानी की व्यवस्था में जुटे रह रहें हैं।