अल्मोड़ा: पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों से ग्रामसभा सिराड़ में पहली बार पहुंचा गैस वितरण वाहन, ग्रामवासियों ने जताया आभार

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हवालबाग विकासखण्ड की ग्राम सभा सिराड़ में ग्रामीणों को इण्डेन गैस सिलेंडर उनके ग्राम के निकट रोड हैड पर उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कुमाऊं मण्डल विकास निगम के मैनेजर से दूरभाष पर वार्ता की थी एवं इस सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया था।जिसके परिणामस्वरूप सिराड़ क्षेत्र में आजादी के बाद प्रथम बार गैस वितरण वाहन पहुंचा।

बिट्टू कर्नाटक द्वारा कुमाऊं मण्डल विकास निगम के अधिकारियों से वार्ता कर सिराड़ में गैस पहुंचाने का किया प्रयास

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व सब जगह से निराश होने के बाद सिराड़ क्षेत्र के ग्रामवासी पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय पहुंचे थे तथा उनसे सिराड़ क्षेत्र में गैस वितरण वाहन पहुंचाने के लिए प्रयास करने की अपील की थी। इस पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा तत्काल कुमाऊं मण्डल विकास निगम के अधिकारियों से वार्ता कर सिराड़ में गैस वितरण वाहन नियमित तौर पर भेजने की बात कही थी जिसके परिणामस्वरूप सिराड़ ग्रामसभा में गैस वितरण वाहन पहुंचा। जिससे लोग काफी प्रफुल्लित नजर आये।

समस्त ग्रामवासियों ने बिट्टू कर्नाटक की सराहना करते हुए धन्यवाद किया प्रेषित

इससे पूर्व ग्रामवासियों को अपने गैस सिलेंडर रिफिल कराने एक किलोमीटर दूर चितई ले जाने पड़ते थे जिसमें उनका ढाई सौ से तीन सौ तक अतिरिक्त रूपया व्यय होता था। बुधवार प्रातः गैस की गाड़ी सिराड़ पहुंचने से जहां उनकी आर्थिक बचत हुई वहीं उनका काफी समय भी बचा। इसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने बिट्टू कर्नाटक की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।

आभार व्यक्त किया

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त करने वालों में ग्राम प्रधान प्रेमा देवी,सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु सिराड़ी,बलवीर सिराड़ी,भरत सिराड़ी,पूर्व प्रधान संजय कुमार, शमशेर सिराड़ी,हर्षित सिराड़ी सहित दर्जनों ग्रामवासी शामिल रहे।