अल्मोड़ा: कोविशील्ड डोज खत्म होने से आज कई केंद्रों में नहीं लगेगी बूस्टर डोज

अल्मोड़ा में वयस्कों का बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान लड़खड़ाने लगा है। पर्याप्त टीके नहीं होने से वयस्कों को फिर से बूस्टर डोज के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कोविशील्ड की डोज खत्म होने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कोविशील्ड की डोज खत्म होने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हालांकि कोवैक्सीन की डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

शुक्रवार से जिले में वयस्कों के लिए बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई

बीते शुक्रवार से जिले में वयस्कों के लिए बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। हर दिन बड़ी संख्या में वयस्क टीका लगाने केंद्रों में पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी जिले के अलग-अलग केंद्रों में 270 से अधिक वयस्कों को टीके की तीसरी डोज लगाई गई। लेकिन अब इधर कोविशील्ड टीके की डोज खत्म होने से वयस्कों के बूस्टर डोज अभियान में ब्रेक लग सकता है।