अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गये है। इस मौके पर कलश यात्रा के साथ दुर्गा महोत्सव शुरू होगा।
सौंपी गई जिम्मेदारी
इसको लेकर बीते कल शनिवार को कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति और विकास समिति ढुंगाधारा अल्मोड़ा की सयुंक्त बैठक में दुर्गा महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। जिस पर मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिसमें बताया कि पहले नवरात्र को सुबह सात बजे रामलीला मैदान ढुंगाधारा से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम को महाआरती, प्रसाद वितरण, भजन कीर्तन के साथ ही स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
यह लोग रहें मौजूद
इस बैठक में मंजू बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन चंद त्रिपाठी, ज्योति सतवाल, नीमा नगरकोटी आदि मौजूद रहे।