अल्मोड़ा: 12 अक्टूबर को भव्य होगा दशहरा महोत्सव, दशहरा/पुतला समिति के साथ हुई गोष्ठी में दिए यह दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में 12 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव आयोजित होगा। इस संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में दशहरा/पुतला समिति के साथ गोष्ठी हुई।

पुलिस ने की गोष्ठी

जिसमें दिनांक 09.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा ने दशहरा समिति व दशहरा पुतला समिति के सदस्यों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा के प्रागंण में गोष्ठी की। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
1- प्रत्येक पुतले के साथ पुतला समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
2- पुतलों के साथ चलने वाले व्यक्तियों मे कोई भी सदस्य / व्यक्ति नशे का सेवन न करें।
3- इस दौरान अराजकता व उपद्रव मचाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक  कार्यवाही की जायेगी।
4- पुतलों के मध्य उचित दूरी (लगभग 10 मीटर) रखनी आवश्यक होगी।
5- पुतलों को एक स्थान पर अधिक समय तक न रोका जाये।