अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में 12 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव आयोजित होगा। इस संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में दशहरा/पुतला समिति के साथ गोष्ठी हुई।
पुलिस ने की गोष्ठी
जिसमें दिनांक 09.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा ने दशहरा समिति व दशहरा पुतला समिति के सदस्यों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा के प्रागंण में गोष्ठी की। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
1- प्रत्येक पुतले के साथ पुतला समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
2- पुतलों के साथ चलने वाले व्यक्तियों मे कोई भी सदस्य / व्यक्ति नशे का सेवन न करें।
3- इस दौरान अराजकता व उपद्रव मचाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
4- पुतलों के मध्य उचित दूरी (लगभग 10 मीटर) रखनी आवश्यक होगी।
5- पुतलों को एक स्थान पर अधिक समय तक न रोका जाये।