अल्मोड़ा: 17 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में 17 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल कर्मियों में नाराजगी बनी हुई है।

सांकेतिक प्रदर्शन के साथ की जमकर नारेबाजी

जिस पर बीते कल शुक्रवार को नाराज कार्मिकों ने सीईओ कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन जमकर नारेबाजी की। साथ ही बांह में काला फीता बांध कार्य किया। कार्मिकों ने कहा कि लंबे समय से कार्मिक समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहे है, लेकिन अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई शासन स्तर से नहीं हुई है। जिससे कार्मिकों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। बताया कि मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन और 27 को कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर दो दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी जाएगी।

दी यह चेतावनी

साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में जनपदीय सचिव मुकेश चंद्र जोशी, मोहित पांडे, पुष्पा कांडपाल, सुमित कनवाल, पंकज जोशी, अवनीश पड़ियार, देवेंद्र नेगी, दुर्गा नेगी, दिनेश, भुवन जोशी, शालनी, ज्योति, बसंत कनवाल, आनंद सिंह, पान सिंह मेर, संजीव बिष्ट, त्रिलोक सिंह समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।