अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दूसरे दिन भी दिया धरना, अभद्रता करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को दूसरे दिन भी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन दिया।

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

जिसमें उन्होंने अधिकारियों के साथ अभद्रता करने और धमकी देने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की। इस मांग को लेकर उन्होंने सीईओ कार्यालय के परिसर में धरना प्रदर्शन किया। सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रहें उपस्थित

इस मौके पर मुकेश जोशी, मोहित कुमार पाण्डे, पुष्पा काण्डपाल, कैलाश सिंह, पंकज जोशी, दुर्गा नेगी, अवनीश पाडियाल, महेंद्र भोज, दीपिका मिश्रा, जगदीश सिंह, सुमित कनवाल, भुवन चंद्र जोशी, बलवंत तड़ागी, देवेंद्र सिंह नेगी, राजन सिंह नेगी, भुवन सांगा, सुरेंद्र कुमार, भावना नेगी, चंद्रशेखर पांडे, ज्योति आदि उपस्थित रहें।