अल्मोड़ा: राइका हवालबाग में आयोजित हुआ शैक्षणिक कार्यक्रम, विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। अल्मोड़ा के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह रहीं मुख्य अतिथि

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद व सिटी मोंटेसरी स्कूल(CMS) लखनऊ की पूर्व हेड जया पांडे रही। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के हिंदी व अंग्रेजी रेसिटेशन को भी सुना। जिसके बाद विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये। उनके द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹500, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 350 रुपए, व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ढाई सौ रुपए प्रदान किए गए। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी को पुस्तक भी प्रदान की गयी। इसके साथ ही उन्होंने वंदना, स्वागत गीत व संस्कृत समूह गान में प्रतिभाग कर रही छात्राओं को ₹2100 देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कपिल नयाल ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है एवं उन्होंने बच्चों को प्रदान किये गए मार्गदर्शन के लिए जया पांडे का आभार व्यक्त किया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में टी0 डी0 भट्ट,निर्मल कुमार पंत,प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी,प्रमोद पांडे,कमलेश जोशी,भगवत बगडवाल,नवीन वर्मा,सुनीता बोरा,मोनिका जोशी,योगिता तिवारी,कविता जोशी,विक्रम आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।