अल्मोड़ा: यहां ककड़ाई गांव के बुजुर्ग पूर्व सैनिक के दो दिन से लापता होने की खबर सामने आई है ।
बुजुर्ग के भांजे ने गुमशुदगी की खबर पुलिस थाने में दी है।
मंगलवार से लापता हैं बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के ककड़ाई गांव के बुजुर्ग पूर्व सैनिक मोहन सिंह नेगी (77) पुत्र स्व. खीम सिंह नेगी मंगलवार से लापता हैं। उनकी पत्नी धनुली देवी का कहना है कि उनके पति मंगलवार को गांव में पीपलपानी कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापस आने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें गांव के समीप देखा था।
देर रात्रि तक अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई।
गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज
बुजुर्ग के भांजे गणेश सिंह मेहरा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है।