अल्मोड़ा: कोसी नदी किनारे अचेत अवस्था में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।भवाली-अल्मोड़ा हाईवे के खैरना स्थित रानीखेत पुल के नीचे कोसी नदी किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति अचेत अवस्था में थे। जिनको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बुजुर्ग की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह जानकारी बीते कल शुक्रवार की है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रानीखेत पुल के पास कोसी नदी में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना एक शिक्षक ने खैरना पुलिस को दी। बताया कि खैरना चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को सीएचसी गरमपानी भेजा। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि बुजुर्ग की नदी किनारे फिसलकर मौत हुई है। सिर पर चोट लगी थी। लोगों ने बताया कि बुजुर्ग मछली पकड़कर जीवन यापन करते थे।