अल्मोड़ा: आग से गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग की मौत, अज्ञात पर जलाकर मारने का आरोप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के दन्या में एक बुजुर्ग को मारने की कोशिश के चलते उनको जलाने की कोशिश की गई थी। जिसमें वह बुरी तरह झुलस‌ गये थे। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अण्डोली निवासी नीमा पाण्डे ने बताया कि 22 अप्रैल को उनके ससुर लक्ष्मी दत्त पांडे घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें बचाया। तब परिजन उन्हें हल्द्वानी एसटीएच ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला ने रविवार को तहरीर दी थी।

जांच कर रहीं पुलिस

इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय नेगी ने कहा कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज जांच की जा रही है। बुजुर्ग की मौत की फिलहाल जानकारी नहीं है।