अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लाक के एक गांव में खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग को करंट लग गया ।
हायर सेंटर रेफर
जानकारी के अनुसार रविवार शाम ब्लाक के कटोजिया निवासी हरीश चंद्र भट्ट खेत में काम कर रहे थे। तभी करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गये। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ललित मोहन डालकोटी ने बताया कि मामले की सूचना सोमवार को मिली। जिसके बाद उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर मामले का पता लगाया जाएगा। जांच की जाएगी।