अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नगर में झूल रहे खुले बिजली के तार और केबल से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
झूलते तार दे रहें दुर्घटना को दावत
जिससे लगातार खतरा बढ़ने का डर बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि नगर में बिजली के खुले तारों के स्थान पर ऊर्जा निगम ने एबी केबल बिछाई है। यह केबल नगर के मालरोड में कई स्थानों पर काफी नीचे गुजर रही हैं। यही हाल जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों का भी है। यहां घनी आबादी और एक दूसरे से चिपके मकान से तार गुजर रहे हैं। इन स्थानों पर हर समय खतरा बना हुआ है। वहीं इन तारों में बंदर इधर से उधर झूलते रहते हैं। इससे और अधिक दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।