अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर धौलादेवी विकासखंड के कार्मिकों ने ऑनलाइन बैठक कर एक अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने पर चर्चा की।
कार्मिकों के जीवन का सहारा पेंशन उन्हें हर हाल में चाहिए मिलनी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुरानी पेंशन बहाली मंच के धौलादेवी ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल ने कहा कि नई पेंशन योजना में कार्मिकों के मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर उनका भविष्य असुरक्षित कर दिया गया है। कार्मिकों के जीवन का सहारा पेंशन उन्हें हर हाल में मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्मिक अब अपनी इस मांग को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
मौजूद रहीं
बैठक में ब्लॉक संयोजक राजू महरा, डाॅ. गिरजाभूषण जोशी, त्रिवेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, भोला दत्त पंत, जीवन साह, त्रिभुवन बिष्ट, मोनिका वर्मा आदि मौजूद रहीं।