अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आप घर बैठे तमिलनाडु के मंदिरों के दर्शन का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।
खर्च करने होंगे इतने रूपये
जी हाँ डाक विभाग लोगों को रामेश्वरम, मीनाक्षी, तंवाजुर, बृहदीश्वर समेत तमिलनाडु के 50 प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद घर बैठे उपलब्ध कराएगा। इसके लिए आप वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन बुकिंग कर अपनी इच्छानुसार मंदिर का चयनकर प्रसाद मंगवा सकते हैं। बस आपको 150 से 300 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।
देखें वेबसाइट
इच्छुक लोग www.hrce.tn.gov.in की साइट पर जाकर और गूगल प्ले स्टोर से तिरुक्कोइल एप इंस्टॉल कर मंदिर का चुनाव कर प्रसाद मंगवा सकते हैं।