अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, येल्लो आर्मी छात्र संगठन ने उपाध्यक्ष पद पर की प्रत्याशी की घोषणा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है।

उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी की घोषणा

इसके साथ ही येल्लो आर्मी छात्र संगठन ने प्रतिवर्ष की भांति उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। विदित है कि यल्लो आर्मी संगठन परिसर में अभी तक वर्ष 2015 से लगातार परिसर में उपसचिव,उपाध्यक्ष पद पर विजयी रहा है। इसके साथ ही अपनी जिला इकाई व परिसर इकाई की कार्यकारिणी का भी गठन किया है। इस वर्ष उपाध्यक्ष पद हेतु अभिनव बुधौरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। और संगठन ने जिलाध्यक्ष के पद पर पंकज फर्त्याल जो कि पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष है उन्हें ये जिम्मेदारी दी है। वहीं चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी निवर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष युवम वोहरा को दी गई है।

अन्य दायित्व निम्न छात्रों को दिए

➡️➡️जिला उपाध्यक्ष भानु पंत
➡️➡️जिला महामंत्री रोहित बेलवाल
➡️➡️जिला कोषाध्यक्ष राहुल पंत
➡️➡️जिला सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु गोस्वामी
➡️➡️जिला छात्रा प्रमुख जिया चौहान
➡️➡️परिसर अध्यक्ष आदित्य गुरुरानी
➡️➡️परिसर उपाध्यक्ष सोनू चौहान
➡️➡️परिसर महामंत्री आशीष यूसुफ
➡️➡️परिसर कोषाध्यक्ष शशांक राज
➡️➡️परिसर सोशल मीडिया प्रभारी शुभम
➡️➡️परिसर छात्रा प्रमुख रितिका भट्ट
➡️➡️चुनाव सह प्रभारी आदित्य राणा।

रहें मौजूद

टिकट वितरण कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ उपसचिव दीपक कनवाल, दीपक तिवारी, गौरव किशोर,मोहित कनवाल,मोहित बिष्ट,मोहित गरिया,मुकुल जोशी,रवीना,पायल नेगी, दीपाली जोशी,प्रियंका, अर्पिता,दीक्षा,रिया,प्रीति,पारस लोहनी,जयंत भट्ट, अभिषेक आर्या,अभिषेक नेगी,हिमांशु कुमार, विकास सिंह,कमल कोहली,विजय कुमार,गौरव जोशी,भास्कर भोज,योगेश पंत,आयुष बिष्ट,अंकित पाठक,हर्षित बिष्ट, प्रियांशु,आदित्य राज,कपिल नयाल,साहिल आर्य,ऋतिक उज्जैनवाल,ऋषभ जोशी,हिमांशु,प्रिया मेहता,आकाश सिंह,हर्षित पंत,राहुल पंत,तारा चंद्रा,दीपक,प्रियंका मेहता,त्रिलोक आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।