अल्मोड़ा: सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता में पर्यावरण इलेवन ने जीता क्रिकेट का उद्घाटन मुकाबला

अल्मोड़ा में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता के तहत पर्यावरण इलेवन और केमिस्ट इलेवन के मध्य मैच खेला गया। जिसमें पर्यावरण इलेवन ने जीत दर्ज कर उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

अल्मोड़ा स्टेडियम में सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू:

अल्मोड़ा हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल और अजित कार्की ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पर्यावरण इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की:

प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्यावरण इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 155 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी केमिस्ट इलेवन की टीन अपने पूरे विकेट खोकर 140 रनों में सिमट गई।

खेल प्रेमी मौजूद रहे:

इस मौके पर जगदीश चौहान, कैलाश मेहरा, अंकित पांडे, राजू लटवाल, दीवान सिंह गौनी, इरफान खान, आबिद अली, पंकज बिष्ट, चंदन लटवाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।