अल्मोड़ा: इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0: अलर्ट मोड पर पुलिस, नियमों का उल्लघंन करने वाले 159 लोगों पर की चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व भयमुक्त  सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद पुलिस द्वारा अवैध नगदी,अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी,संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु जनपद के प्रवेश मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है,सभी सोशल मीडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग की जा रही है।

इवनिंग स्ट्रार्म अभियान
        
साथ ही दिनांक 07/04/2024 को जनपद पुलिस द्वारा इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चलाकर सुनसान/एकान्त/ संदिग्ध स्थानों पर सघंन चैकिंग कर संदिग्धों की तलाशी आदि भी ली गयी। इस दौरान होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने व न्यूसेन्स फैलाने वाले 16 लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 141 लोगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम  व 02 लोगों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। अल्मोड़ा पुलिस का इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चैकिंग अभियान जारी रहेगा।