अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की शुक्रवार को मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया।
बिजली के बड़े दरों को कम करने सहित कई समस्याओं की उठाई मांग
परिषद कार्यालय धारानौला में आयोजित मासिक बैठक में वक्ताओं ने जल संस्थान की ओर से हर साल पानी की बढ़ोत्तरी को कम करने, नगर क्षेत्र में तय समय पर पानी का वितरण करने, बिजली के बड़े दरों को कम करने, धारानौला से करबला होते हुए विकास भवन तक सीटी बस सेवा का संचालन करने समेत कई समस्याओं की मांग उठाई।
मौजूद रहे
बैठक में परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सुबेदार आनंद सिंह बोरा, सुरेंद्र लाल टम्टा, पीजी गोस्वामी, मनोन चंद्र जोशी, रविकमल जोशी, केशव दत्त पांडे, रघुबीर सिंह सांगा, हरीश सिंह बिष्ट, नरेंद्र कुमार वर्मा, सुरेश सिंह असवाल, विनोद गिरी, प्रकाश सिंह बोरा, त्रिलोक सिंह, शेर सिंह नेगी समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।