अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में खड़ी बाजार धारानौला स्थित परिषद कार्यालय में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बीते कल बुधवार को बैठक आयोजित हुई।

बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

जिसमें पूर्व सैनिकों ने कहा कि नगर में रोजाना तीन से चार घंटे बिजली कटौती हो रही है, इससे आम जनता परेशान है। इसके अलावा कारोबारियों को भी खासा नुकसान हो रहा है। उन्होंने बिजली कटौती बंद करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पानी का वितरण ठीक ढंग से न होने व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, सुरेंद्र लाल टम्टा, पीजी गोस्वामी, केशव दत्त पांडे, विनोद गिरी, दान सिंह बिरौड़िया आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।