अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज 07 सितंबर 2024 को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक आयोजित हुई।
बैठक का आयोजन
जिसमें दूर दराज से आये परिषद के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। आज की बैठक की अध्यक्षता कैप्टन केशव दत्त पांडे ने की।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने निम्न सुझाव दिए
🔰🔰सेना सेवा परिषद द्वारा एक पत्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को और एक पत्र बिग्रेड सी.एस. डी. कैंटीन में शराब कोटा व ग्रोसरी के संबंध में लिखा गया।
🔰🔰जल संस्थान द्वारा शहर में पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रहीं हैं। कभी सुबह 04 बजे तो कभी रात 07 बजे और कभी पानी नहीं आता है। ऐसे में कहा कि प्रशासन को इस पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
🔰🔰नगर में जगह जगह लगी लाइटे कई जगह नहीं जल रहीं हैं। अब नंदा देवी महोत्सव भी शुरू हो गया है। ऐसे में नगरपालिका से इन लाइटों को ठीक कराने की मांग की।
🔰🔰नगरपालिका को एक सिटी बस धारानौला से शिखर होटल होते हुए विकास भवन तक लगानी चाहिए। जिससे लोगों को सुविधा मिले।
रहें उपस्थित
इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष कैप्टन कैशव दत्त पाण्डे व संचालन नायब सुबेदार सुरेन्द्र लाल ने किया। आज की बैठक में उपाधि संरक्षक पी.जी. गोस्वामी, मोहन चन्द्र जोशी, सुबेदार सुरेन्द्र लाल टम्टा, कैप्टन महेन्द्र सिंह, हरीश सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहें।