अल्मोड़ा: न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में जीवनधाम की छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ युवा कल्याण विभाग अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में कराया गया । जिसमें विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की  बालिकाओं ने प्रतिभाग कर बहुत उत्कृष्ट प्रर्दशन किया।

अल्मोड़ा की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

भाला फेंक में तृतीय स्थान में हर्षिता मटेला, 1500 सौ मीटर दौड़ में तृतीय तमन्ना सिंह,100 मीटर की दौड़ में द्वितीय कुमकुम बिष्ट व 400 मीटर की दौड़ में तृतीय गीताक्षी नैनवाल एवं खो खो और कबड्डी में विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।