अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विवेकानन्द पूरी व रैलापली वार्ड वासियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने दिनांक 27/05/2024 को अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से इन वार्डो की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की।
किया स्थलीय निरीक्षण
इसके साथ ही इन दोनों वार्डो में विद्युत संबंधित अत्यंत गंभीर हो चुकी समस्याओं के समाधान के लिए स्थलीय निरीक्षण की मांग की थी। इन वार्डो में मुख्य समस्या के रूप में ज्ञापन के माध्यम से मांग की। जिसमें पुरानी पड़ चुकी विद्युत लाइन सहित अतिरिक्त खंबे लगवाने व खुले तारों के कारण करेंट लगने के खतरे को देखते हुए उनमें केबल लगवाने की मांग की गई थी। इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग द्वारा आज दिनांक 28/05/2024 को इन दोनों वार्ड में अत्यंत गंभीर हो चुकी उपरोक्त इन समस्याओं का वार्डवासियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मिली यह मुख्य समस्याएं
जिसमें मुख्य समस्या के रूप में पाया गया कि दशकों पूर्व बनी इन लाइनों पर आज बहुत लोड पड़ चुका है,जिसका भार सहन करने में ये लाइन अब सक्षम नही है। जिस कारण समय-समय पर इन लाइनों में अतिरिक्त बोझ के कारण बिजली गुल हो जाती है जिससे ऊर्जा प्रदेश में आम आदमी को अत्यंत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही अनेक जगह देखा गया कि बिजली के दो खंभे के बीच की दूरी मानक दूरी से बहुत दूरी पर स्थित है जिस कारण अक्सर बिजली कट जाती है। अनेको ऐसे रास्ते है जिन रास्तो में बिजली के तार नग्न है,जिससे करंट रास्तो में पानी के नालों में बहता है। बारिश में इन तारो में शार्ट सर्किट होता रहता है। इन रास्तो में स्कूली बच्चो सहित आवाजाही बहुत है। जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है,जिसमे बंद केबल लगवाने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त जगह-जगह पर बिजली के खंभे जंग खाकर खोखले हो चुके है जो कभी ही गिर सकते है,और जान-माल का बड़ा नुकसान कर सकते है।
इन कार्यों को किया जाएगा पूरा
उपरोक्त समस्यों को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कन्हैया लाल मिश्रा ने वार्ड वासियों को आस्वस्त किया है कि उपरोक्त कार्यो के लिए अचार- सहिता हटते ही उपरोक्त कार्यों के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएंगी।प्राथमिकता के साथ इन कार्यो को किया जाएगा।
रहे उपस्थित
स्थलीय निरीक्षण में अधिशासी अभियंता कन्हैया मिश्रा के अतिरिक्त विनय किरौला, के0पी0जोशी, आनंद सिंह बिष्ट,अवर अभियंता वर्मा,मोहन सिंह गोसाई,आनंद लटवाल,नरेन्द्र सिंह बघरी,मोहन सिंह नेगी,गजेंद्र बिष्ट,कौशल बिष्ट,अनिल कनवाल, प्रकाश बलोदी,श्याम सुंदर रावत,राम सिंह रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।