June 24, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा हुए सम्मानित, मिला बाल साहित्य सम्मान-2024

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा को सम्मानित किया गया है।

बाल कहानी संग्रह ‘जुगनू की पढ़ाई’ के लिए दिया गया सम्मान

मिली जानकारी के अनुसार उन्हें त्रैमासिक पत्रिका बाल प्रहरी एवं बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा बाल साहित्य में अप्रतिम योगदान के लिए विद्या देवी खन्ना बाल साहित्य सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया है। बीते 8, 9 व 10 जून को देवी धाम मानिला अल्मोड़ा में राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महावीर रवांल्टा को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। महावीर रवांल्टा को यह सम्मान उनके बाल कहानी संग्रह ‘जुगनू की पढ़ाई’ के लिए दिया गया। वहीं जब वह शनिवार को पुरोला पहुंचे। तब लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई देते हुए खुशी जताई।