अल्मोड़ा: भव्य होगा सुप्रसिद्ध नंदा देवी मेला, तैयार हुई मेले की रूपरेखा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सितंबर माह नंदा देवी मेला महोत्सव आयोजित होगा। जो काफी भव्य होगा।

महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी

इसके लिए सुप्रसिद्ध नंदा देवी मेले को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मेले की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही तय किया गया कि हर बार की तरह इस बार भी मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

यह रहेगा पूरा कार्यक्रम

बताया कि छह सितम्बर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी, ऐपण आदि प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। आठ सितम्बर को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। दस सितम्बर को लोक साहित्य सांस्कृतिक विभाग में उत्तराखंड सरकार राज्यमंत्री व उपाध्यक्ष मधु भट् शिरकत करेंगी। 11 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। 13 सितम्बर को मां नन्दा देवी का डोला उठेगा। मेले में स्थानीय और बाहरी कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही खेल और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।