अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के निवासी प्रसिद्ध यूट्यूबर मोहन सिंह भंडारी (मोहनदा अल्मोड़ा वाले) के सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा आगमन पर स्वागत किया गया।
किया गया सम्मानित
उन्होंने 45 दिनों तक लगातार महाकुम्भ को अपने सोशल मीडिया (यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप आदि) चैनल के माध्यम से प्रसारित किया। इस मौके पर उनके सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा आगमन पर आज सोमवार को धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के सदस्यों, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों द्वारा लोधिया-चौसली स्थित माँ काली मंदिर के प्रांगण में फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और भव्य स्वागत किया गया।

रहें मौजूद
इसके साथ ही इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, कुमाऊँ संयोजक व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, हवलबाग खण्ड संयोजक बहादुर सिंह लटवाल, विभाग सह संयोजक हिमांशु साह, पार्षद व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महिला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना वर्मा, कुमाऊँ संपर्क प्रमुख सुनील कुमार यादव, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, जिला सह संयोजक शंकर जोशी, जिला परियोजना प्रमुख मनीष तिवारी, जिला निधि प्रमुख कैलाश छीमवाल, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, सुधांशु साह, कमल सिंह बिष्ट, अंकित पांडे, अतुल वर्मा, संजय वर्मा ‘टैनी’, दीपक तिवारी, अजय कुमार, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार टम्टा, दीवान सिंह लटवाल, शांतनु साह, मितांशु साह, कमलेश कुमार, किशन सिंह लटवाल, मेघा लटवाल, दीपक लटवाल, सागर लटवाल, दीपांशु लटवाल, राजेंद्र सिंह कनवाल आदि मौजूद रहे।