मेडिकल कॉलेज की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा 15 मार्च से मेडिकल कॉलेज में आमरण अनशन की शुरुवात की जाएगी।
उत्तराखंड के जितने भी पर्वतीय जनपद हैं उनके साथ हो रही घोर उपेक्षा
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय जनपदों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव व लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर 15 मार्च से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य के कक्ष के बाहर आमरण अनशन की शुरूवात करूंगा। उन्होंने कहा की उत्तराखंड के जितने भी पर्वतीय जनपद हैं उनके साथ घोर उपेक्षा की जा रही है।राज्य बनने के बाद मेडिकल कॉलेज का सपना एक अपना बनकर ही रह गया और आज भी ये सपना साकार होने की स्थिति में नहीं है।
15 मार्च से मेडिकल कॉलेज में आमरण अनशन की शुरूवात
उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व भी उन्होंने सीएम, जिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी समेत सभी आला अधिकारियों को लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक पत्र भेजा था । लेकिन मेडिकल कॉलेज को ठीक करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है । जिसके चलते 15 मार्च से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य के कक्ष के बाहर आमरण अनशन की शुरूवात की जाएगी।