अल्मोड़ा: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि जमीन बिक्री में एक खातेधारक से मारपीट कर दी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन बेचने पर सह खाते धारक ने दर्ज कराई थी आपत्ति

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यहां चितई निवासी पारस के भाई के जानने वालों धारानौला स्थित राजपूरा निवासी पवन से जमीन खरीदी थी। जिसमें पारस सह खाते धारक था। लेकिन सहखाते धारक को जमीन बेचने पर आपत्ति थी, जिस पर उसने संबंधित तहसील में शिकायत दर्ज कराई थी। जमीन बेचने वाले से मामले को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट पर उतर आई। इस दौरान आरोप है, कि पवन ने अपने अन्य दोस्तों के साथ पारस की जमकर धुनाई कर दी।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

मामले को लेकर पारस कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।