अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। अल्मोड़ा में कोतवाली पुलिस ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा छात्र संघ अध्यक्ष समेत दस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बीते बुधवार को एसएसजे परिसर में एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद एबीवीपी के छात्र नेता नीरज सिंह बिष्ट ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि एबीवीपी छात्र संगठन कॉलेज में 12 सूत्रीय मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ताओं ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी का उन्होंने विरोध किया तो एनएसयूआई कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए। मारपीट में उन्हें काफी चोट आई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
जिस पर कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।