अल्मोड़ा: टी-10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल, शैली सेवन ने जीती ट्रॉफी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एनटीडी स्थित रैमजे खेल मैदान में स्व. योगेश तिवारी टी-10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई‍। जिसका समापन हो गया है।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शैली सेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू बर्ड्स की टीम 51 रनों पर ही सिमट गई और शैली सेवन ने 29 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।