अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 14.12.2024 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत बंश नारायण यादव द्वारा होटल कॉर्बेट रिवर क्रीक मारचूला का फायर रिस्क निरक्षण किया।
दी यह जानकारी
जिसमें अग्निशमन उपकरणों को चैक किया, तत्पश्चात उपस्थित सभी कर्मचारीगणों को उनके संचालन के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही निर्देशित किया गया कि अग्निशमन उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखें।