अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज दिनांक 12.04.2024 को फायर स्टेशन रानीखेत में सूचना प्राप्त हुई कि गोल्ज्यू मंदिर खनिया के पास जंगल मे आग लगी है ।
फायर यूनिट ने बुझाई आग
सूचना पर फायर यूनिट रानीखेत टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,आग खनिया गोल्ज्यू मंदिर परिसर मे रखी लकड़ियों एवं जंगल मे लगी थी जो तेजी से रिहायसी इलाके की ओर बढ़ रही थी। जिसे रानीखेत फायर यूनिट टीम द्वारा एम एफ ई से 02 होज की सहायता से वाहन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
फायर यूनिट टीम रानीखेत रहीं शामिल
1 लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी
2 चालक राजकुमार
3 फायरमैन चांद थापा
4 फायरमैन चन्दन राय