अल्मोड़ा: सैन्य रिकॉर्ड ऑफिस के पीछे जंगल व रिहायशी क्षेत्र में धधकी आग, फायर सर्विस ने बुझाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 11.06.2024 को फायर स्टेशन रानीखेत को सूचना प्राप्त हुई कि सैन्य रिकॉर्ड ऑफिस के पीछे ऑफिसर हाउस तक जंगल में आग लगी है एवं कनोसा कॉन्वेंट स्कूल, कुमाऊं विहार एमएच के सामने, चर्च के पास, रानी झील के पास रिहायशी क्षेत्र में आग लगी हैं।
       
अग्निशमन का कार्य किया

उक्त सूचना पर फायर सर्विस टीम द्वारा एफएसएसओ श्री वंश नारायण यादव के निर्देशन में फायर स्टेशन रानीखेत की दोनों गाडियां द्वारा लगातार कहीं 2 हौज फैलाकर, कहीं 1 हौज से, कहीं हौज रील से तथा कहीं बीटिंग मैथड से अग्निशमन का कार्य किया गया।

फायर सर्विस टीम रानीखेत

1-एलएफएम नरेश जोशी
2- एलएफएम संदीप सिंह रावत
3-एफएम भास्कर चंद्र, देवेंद्र सिंह, अनुज शर्मा
4-एफएम कासिम अली, चांद सिंह थापा
5-चालक राजकुमार, ईश्वर सिंह