अल्मोड़ा: जंगल में धधकी आग, फायर सर्विस टीम ने बुझाई आग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 02.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ज्यूला पथरिया सोमेश्वर रोड जंगल में आग लगी है ।

बुझाई आग

फायर सर्विस टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, आग गांव के आवासीय भवनों की ओर बढ़ रही थी, एफएस यूनिट ने MFE से पंपिंग कर  हौजरील फैलाकर आग को बुझाया गया।

फायर सर्विस टीम:

लीडिंग फायरमैन  किशन सिंह
फायर सर्विस चालक-  विपिन बडोला
महिला फायर कर्मी- कल्पना,  पूजा