अल्मोड़ा: आकाशवाणी के पास जंगल में धधकी आग, फायर यूनिट ने बुझाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 16.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि आकाशवाणी के पास जंगल में आग लगी है।
       
आग को बुझाया

सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में  फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, आग लोधिया के पास जंगल में लगी थी जिसे फायर सर्विस यूनिट ने होजरील की सहायता से रुक-रुक कर पंपिंग कर आग को बुझाया गया।

फायर सर्विस यूनिट‌

FS.DVR – हरीश रावत
FM -भुवन कुमार
RFM – जीवन जोशी, दीपक सिंह