अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 17.12.2024 को दोपहर समय 11.28 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा को SDRF कैंप सरियापनी के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी।
बुझाई आग
जिस पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा के अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। सरियापनी SDRF कैंप के पास जंगल में आग लगी हुई थी जो आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी। जिसे फायर सर्विस यूनिट ने 04 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर तथा एक होज रील फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। आग के दूर होने के कारण आग को फायर बीटर तथा पेड़ की टहनियों की सहायता से पीट-पीट कर कड़ी मशक्कत से बुझाया गया।
फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा रहीं शामिल
1-लीडिंग फायरमैन किशन सिंह
2-फायर सर्विस चालक हरि सिंह, योगेश शर्मा
3-फायरमैन दीपक सिंह
4-महिला फायरकर्मी कल्पना, इंदु मेहता, बबीता जोशी, सरोज