अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। फ़रवरी का महीना शुरू हो गया है। वहीं आग की घटनाओं की खबरें भी सामने आ रही है।
आग लगने की मिली सूचना
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 13.02.2025 की शाम पांडेखोला दीनदयाल पार्क के पास जंगल में आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग पांडेखोला के पास जंगल में लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस यूनिट ने MFE से पंपिंग कर तीन होज पाइप फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा रहीं शामिल
1-लीडिंग फायरमैन ओम प्रकाश
2-फायर सर्विस चालक उमेश सिंह
3-महिला फायरकर्मी पूजा, भावना, लीला, इंदु
बुझाई आग
इसके अलावा आज दोपहर में 1:54 पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि मानसखंड विज्ञान केंद्र स्यालीधार के पास जंगल में आग लगी हुई है। जिस पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग मानसखंड विज्ञान केंद्र के पास जंगल में लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस यूनिट ने हाइप्रेसर से एक होज रील फैलाकर बुझाया। साथ ही धार की तूनी से नीचे सीएमओ ऑफिस के पास लगी आग पर भी होज रील की सहायता से पानी का छिड़काव कर आग को बुझाया गया।
फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा
1-लीडिंग फायरमैन अजब सिंह
2-फायर सर्विस चालक योगेश शर्मा
3-महिला फायरमैन आकांक्षा डसीला